पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय शेयर बाजारों में भी ग्लोबल बाजारों की तरह गिरावट देखने को मिली है। बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्सेस में से प्रत्येक में अपने उच्च स्तर से 15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट नजर आई है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 20 प्रतिशत से अधिक टूटे हैं। ये मंदड़ियों की जकड़ में आ चुके हैं।