Get App

ये 11 स्टॉक्स अपने हाई से 40% फिसले, निचले स्तरों से भी इनमें है 13% से 64% तक की अपसाइड क्षमता, जानिये शेयरों के नाम

अपने हाई लेवल से फिसलने के बावजूद अगले 12 महीनों में इन 11 शेयरों में अच्छी तेजी आने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 5:35 PM
ये 11 स्टॉक्स अपने हाई से 40% फिसले, निचले स्तरों से भी इनमें है 13% से 64% तक की अपसाइड क्षमता, जानिये शेयरों के नाम
ये स्टॉक 64 प्रतिशत की अपसाइड क्षमता के साथ 589 रुपये के लक्ष्य मूल्य को छू सकता है

पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय शेयर बाजारों में भी ग्लोबल बाजारों की तरह गिरावट देखने को मिली है। बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्सेस में से प्रत्येक में अपने उच्च स्तर से 15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट नजर आई है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 20 प्रतिशत से अधिक टूटे हैं। ये मंदड़ियों की जकड़ में आ चुके हैं।

किसी बाजार में हाल के उच्च स्तर से 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आने पर उस बाजार को मंदड़ियों का बाजार (bear market) कहा जाता है। इस बेतहाशा गिरावट के दौरान बीएसई 100 इंडेक्स के 12 शेयर अपने साल के उच्चतम स्तर से 40 प्रतिशत से ज्यादा गिर गये हैं। ब्लूमबर्ग की सर्वमान्य रेटिंग के अनुसार अडानी ग्रीन को छोड़कर इनमें से 11 शेयरों में अगले 12 महीनों में अच्छी तेजी दिखने की संभावना है। ये सर्वसम्मति वाली रेटिंग विश्लेषकों की सिफारिशों पर आधारित है।

Hindalco Industries

ये स्टॉक अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 636 रुपये से लगभग 44 प्रतिशत गिरकर 14 जून को 358 रुपये के स्तर पर आ गया है। ब्लूमबर्ग की रेटिंग के अनुसार स्टॉक में 64 प्रतिशत की अपसाइड क्षमता है और इसमें 589 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें