20 सितंबर को बाजार नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में 120 अंकों का उछाल आया है। US फ्यूचर्स भी आधा परसेंट से ज्यादा ऊपर है ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के अनुज सिंघल ने भारतीय बाजार पर आज के लिए रणनीति बताते हुए कहा कि निफ्टी में अब सभी रजिस्टेंस अनुमान के मुताबिक रहा। बाजार अब blue sky zone में ट्रेड कर रहा है। 25,900-26,000 अगले स्तर पर नजर रखें। अब 26,000 पर एल्गो आधारित मुनाफावसूली संभव है। निफ्टी 26,000 पर अगले कुछ दिन आराम कर सकता है और फिर रैली कर सकता है। BTST लॉन्ग खुलते ही मुनाफावसूली करें और SL के साथ बने रहें। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।