Kaka IPO Listing: काका के शेयरों ने मार्केट में आते ही धमाल मचा दिया। आईपीओ निवेशकों ने इसमें जमकर पैसे तो लगाए ही थे और अब इसके शेयरों की धमाकेदार एंट्री ने उनके फैसले को सही ठहरा दिया। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 58 रुपये के भाव पर जारी हुआ है। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म BSE SME पर इसकी 110.20 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। इसके बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी और इस लेवल से 5 फीसदी और उछलकर 115.71 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा पहले ही दिन लगभग दोगुना हो गया।