Get App

Kaka IPO Listing: काका की एंट्री ने मचाई धूम, पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल

Kaka IPO Listing: काका के शेयरों ने मार्केट में आते ही धमाल मचा दिया। आईपीओ निवेशकों ने इसमें जमकर पैसे तो लगाए ही थे और अब इसके शेयरों की धमाकेदार एंट्री ने उनके फैसले को सही ठहरा दिया। आईपीओ निवेशकों के पैसे आज पहले ही दिन लगभग डबल हो गए हैं। जानिए आईपीओ के जरिए कंपनी ने जो पैसे जुटाए हैं, उनका कंपनी कैसे इस्तेमाल करेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 19, 2023 पर 10:59 AM
Kaka IPO Listing: काका की एंट्री ने मचाई धूम, पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल
Kaka Industries के 21.23 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 36.60 लाख इक्विटी शेयर जारी हुए हैं।

Kaka IPO Listing: काका के शेयरों ने मार्केट में आते ही धमाल मचा दिया। आईपीओ निवेशकों ने इसमें जमकर पैसे तो लगाए ही थे और अब इसके शेयरों की धमाकेदार एंट्री ने उनके फैसले को सही ठहरा दिया। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 58 रुपये के भाव पर जारी हुआ है। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म BSE SME पर इसकी 110.20 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। इसके बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी और इस लेवल से 5 फीसदी और उछलकर 115.71 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा पहले ही दिन लगभग दोगुना हो गया।

Kaka Industries IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

काका इंडस्ट्रीज के 21.23 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10-12 जुलाई तक खुला था। इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और ओवरऑल यह 292.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें क्वॉलिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) का हिस्सा 72.13 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 431.85 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 358.88 गुना भरा था। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 36.60 लाख इक्विटी शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आईपीओ के खर्चों और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें