Get App

यह कंपनी बांट रही ₹102 का तगड़ा डिविडेंड, एक्स्ट्रा मुनाफे के लिए आज है एक्स-डेट

यह कंपनी 102 रुपये का तगड़ा डिविडेंड बांट रही है। इसके लिए आज रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल है और आज ही एक्स-डेट भी है। यह डिविडेंड अगले महीने मई में मिलेगा। हालांकि इसके शेयरों में आज कुछ खास तेजी नहीं दिख रहा है और शेयर ग्रीन जोन में तो हैं लेकिन भाव लगभग फ्लैट ही हैं। अभी कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे नहीं जारी किए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 21, 2023 पर 2:29 PM
यह कंपनी बांट रही ₹102 का तगड़ा डिविडेंड, एक्स्ट्रा मुनाफे के लिए आज है एक्स-डेट
Nestle ने पिछले साल के फाइनल डिविडेंड के तौर पर 75 रुपये और इस साल के अंतरिम डिविडेंड के तौर पर 27 रुपये का पेमेंट अगले महीने 8 मई को इसके बाद मिलेगा।

Nestle Dividend 2023: इंस्टैट नूडल्स मैगी (Maggi) बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों में आज एक्स-डिविडेंड के दिन मामूली तेजी है। नेस्ले ने अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2023 के लिए 27 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके अलावा कंपनी ने वर्ष 2022 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों को लेकर 75 रुपये के फाइनल डिविडेंड का पहले ही ऐलान कर दिया था। हालांकि दोनों डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल ही है। इसके चलते इस हफ्ते शुरुआती दो दिनों में नेस्ले के शेयरों की जमकर खरीदारी हुई और भाव 6 फीसदी से ज्यादा उछल गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते यह आधे फीसदी से अधिक फिसल गया। फिलहाल बीएसई पर यह आज 0.7 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 20486.20 रुपये (Nestle Share Price) पर है।

कब तक होगा डिविडेंड का पेमेंट

नेस्ले ने पिछले साल के फाइनल डिविडेंड के तौर पर 75 रुपये और इस साल के अंतरिम डिविडेंड के तौर पर 27 रुपये का पेमेंट अगले महीने 8 मई को इसके बाद मिलेगा यानी कुल मिलाकर 102 रुपये का डिविडेंड शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। 75 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान कंपनी 16 फरवरी 2023 को किया था और 27 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान 12 अप्रैल को किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें