Nestle Dividend 2023: इंस्टैट नूडल्स मैगी (Maggi) बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों में आज एक्स-डिविडेंड के दिन मामूली तेजी है। नेस्ले ने अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2023 के लिए 27 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके अलावा कंपनी ने वर्ष 2022 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों को लेकर 75 रुपये के फाइनल डिविडेंड का पहले ही ऐलान कर दिया था। हालांकि दोनों डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल ही है। इसके चलते इस हफ्ते शुरुआती दो दिनों में नेस्ले के शेयरों की जमकर खरीदारी हुई और भाव 6 फीसदी से ज्यादा उछल गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते यह आधे फीसदी से अधिक फिसल गया। फिलहाल बीएसई पर यह आज 0.7 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 20486.20 रुपये (Nestle Share Price) पर है।