Get App

Bulk Deals: मोतीलाल ओसवाल MF ने जियो फाइनेंशियल में 754.4 करोड़ के शेयर खरीदे, इस हफ्ते ये रहीं प्रमुख डील्स

Jio Financial Services में मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 25 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के जरिये 750 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे हैं। एक्सचेंजों के आंकड़ों के अनुसार मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 3.72 करोड़ शेयर 202.8 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे हैं। ये हिस्सा खरीद जियो फाइनेंशियल में पेड-अप इक्विटी के 0.58 प्रतिशत के बराबर है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 26, 2023 पर 12:52 PM
Bulk Deals: मोतीलाल ओसवाल MF ने जियो फाइनेंशियल में 754.4 करोड़ के शेयर खरीदे, इस हफ्ते ये रहीं प्रमुख डील्स
UNO Minda में प्रोमोटर निर्मल कुमार मिंडा ने 74.46 लाख इक्विटी शेयर या 1.3 प्रतिशत हिस्सेदारी 602.02 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची है

Bulk Deals: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 25 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के जरिये अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाले रिलायंस समूह (Reliance group) की अलग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस कंपनी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) में 750 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे हैं। एक्सचेंजों पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 202.8 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3.72 करोड़ शेयर खरीदे हैं। जो जियो फाइनेंशियल में पेड-अप इक्विटी के 0.58 प्रतिशत के बराबर है। यह हिस्सेदारी खरीद 754.4 करोड़ रुपये की थी।

25 अगस्त को जियो फाइनेंशियल के शेयर 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 214.50 रुपये पर बंद हुए।

एंटफिन ने पेटीएम में बेची हिस्सेदारी

एंटफिन द्वारा ब्लॉक डील के जरिये हिस्सेदारी बिक्री के बाद वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) भी 0.6 प्रतिशत गिरकर 899.20 रुपये पर आ गया। चीनी अरबपति जैक मा के एंट ग्रुप के स्वामित्व वाली विदेशी निवेशक Antfin (Netherlands) Holding B V ने पेटीएम (Paytm) ऑपरेटर में 2.27 करोड़ इक्विटी शेयर या 3.59 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें