Bulk Deals: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 25 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के जरिये अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाले रिलायंस समूह (Reliance group) की अलग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस कंपनी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) में 750 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे हैं। एक्सचेंजों पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 202.8 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3.72 करोड़ शेयर खरीदे हैं। जो जियो फाइनेंशियल में पेड-अप इक्विटी के 0.58 प्रतिशत के बराबर है। यह हिस्सेदारी खरीद 754.4 करोड़ रुपये की थी।