Multibagger Stock: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। एक साल में यह 94 फीसदी से अधिक उछल चुका है। जब कंपनी ने 185 करोड़ रुपये के वॉरंट्स जारी करने का ऐलान किया है, इसके शेयरों को पंख लग गए। हालांकि वॉरंट्स से भी इसमें तेजी का रूझान था और पिछले ढाई साल में यह निवेशकों की पूंजी को पांच गुने से अधिक बढ़ा चुका है और मल्टीबैगर साबित हुआ है।