Get App

Multibagger Stock: वॉरंट्स के ऐलान पर एक साल के रिकॉर्ड हाई पर यह स्टॉक, ढाई साल में पांच गुने से अधिक बढ़ा चुका है पूंजी

Multibagger Stock: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 15, 2022 पर 4:58 PM
Multibagger Stock: वॉरंट्स के ऐलान पर एक साल के रिकॉर्ड हाई पर यह स्टॉक, ढाई साल में पांच गुने से अधिक बढ़ा चुका है पूंजी
Multibagger Stock: अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को एक साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे। (Image- Apollo Micro Systems)

Multibagger Stock: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। एक साल में यह 94 फीसदी से अधिक उछल चुका है। जब कंपनी ने 185 करोड़ रुपये के वॉरंट्स जारी करने का ऐलान किया है, इसके शेयरों को पंख लग गए। हालांकि वॉरंट्स से भी इसमें तेजी का रूझान था और पिछले ढाई साल में यह निवेशकों की पूंजी को पांच गुने से अधिक बढ़ा चुका है और मल्टीबैगर साबित हुआ है।

अपोलो माइक्रोसिस्टम्स के बोर्ड ने शुक्रवार 14 अक्टूबर को एक बैठक में 185 करोड़ रुपये के प्रिफरेंशियल वारंट्स जारी करने को मंजूरी दी। इसके चलते शुक्रवार को यह 14 फीसदी तक उछल गया और बीएसई पर 247.45 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद मुनाफावसूली के चलते यह थोड़ा फिसलकर 8.92 फीसदी की तेजी के साथ 235.70 रुपये के भाव (Apollo Micro Systems Share Price) पर बंद हुआ।

Nykaa Share Price: बोनस शेयरों का ऐलान भी नहीं थाम सका गिरावट, रिकॉर्ड हाई से 53% टूट चुके हैं भाव

इस भाव पर जारी होंगे वारंट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें