Multibagger Stock: हाई कॉर्बन स्टील वायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी राजरतन ग्लोबल वायर (Rajratan Global Wire) के शेयर पिछले कारोबारी हफ्ते में 11 फीसदी से अधिक चढ़ा था। यह स्टॉक निवेशकों के लिए शानदार मल्टीबैगर साबित हुआ है। तीन साल में इसने न सिर्फ 2207 फीसदी का रिटर्न दिया है बल्कि डिविडेंड के रूप में निवेशकों को शानदार अतिरिक्त मुनाफा भी मिला है। अब फिर इसने वित्त वर्ष 2023 के लिए 100 फीसदी फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये की फेस वैल्यू हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। शेयरों की बात करें तो फिलहाल एनएसई पर यह 860 रुपये (Rajratan Global Wire Share Price) पर है। इस स्मॉल कैप कंपनी का टोटल मार्केट कैप 4,36,630.60 करोड़ रुपये है।