Multibagger Stocks: इंजीनियरिंग और आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली वैश्विक कंपनी मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज ( Mold-Tek Technologies) के शेयरों ने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है। एक कारोबारी दिन पहले 6 सितंबर को यह इसके शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। पिछले साल 30 सितंबर 2022 को यह 52 हफ्ते के निचले स्तर 85.10 रुपये पर था और फिर महज 11 महीने में यह 368 फीसदी उछलकर 4 सितंबर 2023 को 398.45 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि 11 महीने पहले इसमें लगाए हुए 1 लाख रुपये बढ़कर 11 महीने में ही 4.68 लाख रुपये की पूंजी बन गए।