Get App

Multibagger Stocks: 11 महीने में 368% रिटर्न, इस आईटी शेयर ने भर दी झोली

Multibagger Stocks: इंजीनियरिंग और आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली वैश्विक कंपनी के शेयरों ने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है। एक कारोबारी दिन पहले 6 सितंबर को यह इसके शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। 11 महीने पहले इसमें लगाए हुए 1 लाख रुपये बढ़कर 11 महीने में ही 4.68 लाख रुपये की पूंजी बन गए। चेक करें कि क्या आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 07, 2023 पर 9:02 AM
Multibagger Stocks: 11 महीने में 368% रिटर्न, इस आईटी शेयर ने भर दी झोली
मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज के शेयरों के टेक्निकल की बात करें तो इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 70.2 पर है यानी कि यह ओवरबॉट जोन में है।

Multibagger Stocks: इंजीनियरिंग और आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली वैश्विक कंपनी मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज ( Mold-Tek Technologies) के शेयरों ने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है। एक कारोबारी दिन पहले 6 सितंबर को यह इसके शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। पिछले साल 30 सितंबर 2022 को यह 52 हफ्ते के निचले स्तर 85.10 रुपये पर था और फिर महज 11 महीने में यह 368 फीसदी उछलकर 4 सितंबर 2023 को 398.45 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि 11 महीने पहले इसमें लगाए हुए 1 लाख रुपये बढ़कर 11 महीने में ही 4.68 लाख रुपये की पूंजी बन गए।

बुधवार को इंट्रा-डे में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद यह थोड़ा नरम हुआ और दिन के आखिरी में बीएसई पर 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 380.20 रुपये (Mold-Tek Tech Share Price) पर बंद हुआ था। इसका फुल मार्केट कैप 1,079.43 करोड़ रुपये है।

शेयरों पर एक्सचेंजों की है अतिरिक्त निगरानी

मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। हालांकि इसी के चलते यह एक्सचेंजों के रडार पर आ गया। स्टॉक एक्सचेंज इसके शेयरों के उतार-चढ़ाव पर अतिरिक्त निगरानी रख रहे हैं। इसे लॉन्ग टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में रखा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें