Get App

Multibagger Stocks: इस एक्सप्लोसिव स्टॉक का बड़ा धमाका, एक ही महीने में पैसे डबल, अब आगे क्या है रुझान?

Multibagger Stocks: इस एक्सप्लोसिव कंपनी ने मार्केट में बड़ा धमाका किया है। महज एक महीने में इसने निवेशकों के पैसों को दोगुने से अधिक बढ़ा दिया है और तीन साल में यह 700 फीसदी से अधिक उछला है। अब सवाल यह उठता है कि इसमें इतनी तेजी क्यों है और अभी इसमें कमाई की कितनी संभावनाएं हैं?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 02, 2023 पर 3:49 PM
Multibagger Stocks: इस एक्सप्लोसिव स्टॉक का बड़ा धमाका, एक ही महीने में पैसे डबल, अब आगे क्या है रुझान?
अभी Premier Explosives के शेयर काफी महंगे दिख रहे हैं क्योंकि इंडस्ट्री PE 27.9x है और इसका 80 के करीब। हालांकि सैमको सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट संजय मूरजानी के मुताबिक इसकी ग्रोथ संभावनाओं को देखते हुए इसे महंगा नहीं कह सकते हैं।

Multibagger Stocks: प्रीमियर एक्सप्लोसिव लिमिटेड (Premier Explosives Limitd-PEL) ने महज एक महीने में निवेशकों के पैसों को दोगुने से अधिक बढ़ा दिया है। एक महीने में यह 128 फीसदी, एक साल में करीब 200 फीसदी और तीन साल में 700 फीसदी से अधिक उछला है। अगस्त 2020 में यह महज 129 रुपये में मिल रहा था और अब यह 1 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है। एक दिन पहले 1 अगस्त 2023 को यह बीएसई पर 1,026.40 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था। आज कमजोर मार्कट सेंटिमेंट में इसमें कमजोरी तो दिख रही है लेकिन आज भी इंट्रा-डे में यह 1008.90 रुपये तक पहुंचा था।

फिर मुनाफावसूली के चलते यह गिर गया और दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 987.65 रुपये (Premier Explosives Share Price) पर बंद हुआ। अब सवाल यह उठता है कि इसमें इतनी तेजी क्यों है और अभी इसमें कमाई की कितनी संभावनाएं हैं?

एक नोटिस पर 7% टूट गया Sula Vineyards, कंपनी की सफाई पर भी नहीं संभल रहा शेयर

Premier Explosives में इन कारणों से तेजी का रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें