Multibagger Stocks: प्रीमियर एक्सप्लोसिव लिमिटेड (Premier Explosives Limitd-PEL) ने महज एक महीने में निवेशकों के पैसों को दोगुने से अधिक बढ़ा दिया है। एक महीने में यह 128 फीसदी, एक साल में करीब 200 फीसदी और तीन साल में 700 फीसदी से अधिक उछला है। अगस्त 2020 में यह महज 129 रुपये में मिल रहा था और अब यह 1 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है। एक दिन पहले 1 अगस्त 2023 को यह बीएसई पर 1,026.40 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था। आज कमजोर मार्कट सेंटिमेंट में इसमें कमजोरी तो दिख रही है लेकिन आज भी इंट्रा-डे में यह 1008.90 रुपये तक पहुंचा था।