Get App

Pharma CDMO Sector : फार्मा CDMO सेक्टर के लिए कैसा रहा 2024, क्या नए साल में इस सेक्टर को मिलेगा बूस्टर डोज ?

Pharma stocks : भारतीय फार्मा कंपनियों की कमेंट्री पर नजर डालें तो पीरामल एंटरप्राइजेज का कहना है कि 12-13 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी का CDMO कारोबार औसत से बेहतर रहने का अनुमान है। वहीं, डिवीज लैब्स के मैनेजमेंट को डबल डिजिट ग्रोथ का भरोसा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 2:23 PM
Pharma CDMO Sector : फार्मा CDMO सेक्टर के लिए कैसा रहा 2024, क्या नए साल में इस सेक्टर को मिलेगा बूस्टर डोज ?
Pharma CDMO Sector : वित्त वर्ष 2025 में CDMO कंपनियों का ग्रोथ 9 फीसदी रहने का अनुमान है। वहीं, वित्त वर्ष 2026 में इनमें 18 फीसदी और वित्त वर्ष 2027 में 16 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है

Pharma CDMO Sector outlook: फार्मा CDMO सेक्टर के लिए ये साल किसी कड़वी दवा से कम नहीं था। क्या नए साल में इस सेक्टर को बूस्टर डोज मिलेगा? CDMO सेक्टर के प्रदर्शन का लेखेजोखे पर नजर डालें तो। साल 2024 में बायोटेक सेक्टर के लिए कई चुनौतियां रही हैं। बायोटेक फंडिंग में सुस्ती रही है। इन चुनौतियों के चलते कुछ ही प्रोजेक्ट शुरुआती चरण में हैं। लेकिन 2025 के लिए इस सेक्टर में कुछ पॉजिटिव ट्रिगर नजर आ रहे हैं।

फार्मा CDMO सेक्टर: पॉजिटिव ट्रिगर

अब फार्मा CDMO सेक्टर के लिए कुछ पॉजिटिव ट्रिगर नजर आ रहे हैं। बायोटेक फंडिंग में रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं। CDMO सर्विस की डिमांड बढ़ी है। कमर्शियल मॉलिक्यूल की डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है। बायोलॉजिक्स और छोटे मॉलिक्यूल के कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट में तेजी आई है। बायोलॉजिक्स CDMO में डिमांड मजबूत है। न्यूट्रास्यूटिकल्स मैन्युफैक्चरिंग की मांग में भी सुधार देखने को मिल रहा है।

भारतीय फार्मा की कमेंट्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें