Pharma CDMO Sector outlook: फार्मा CDMO सेक्टर के लिए ये साल किसी कड़वी दवा से कम नहीं था। क्या नए साल में इस सेक्टर को बूस्टर डोज मिलेगा? CDMO सेक्टर के प्रदर्शन का लेखेजोखे पर नजर डालें तो। साल 2024 में बायोटेक सेक्टर के लिए कई चुनौतियां रही हैं। बायोटेक फंडिंग में सुस्ती रही है। इन चुनौतियों के चलते कुछ ही प्रोजेक्ट शुरुआती चरण में हैं। लेकिन 2025 के लिए इस सेक्टर में कुछ पॉजिटिव ट्रिगर नजर आ रहे हैं।