Raymond Share Price: रेमंड के शेयर सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। इसके शेयर आज लगातार 12वें दिन फिसले हैं जो इसकी अब तक की सबसे लंबी गिरावट है। इन 12 दिनों में यह 21 फीसदी से अधिक फिसला है और निवेशकों के 2661 करोड़ रुपये डूब चुके हैं। इससे पहले वर्ष 2008 में 29 अप्रैल से 14 मई के बीच यह लगातार 11 दिन, 5 मार्च से 19 मार्च 2020 के बीच लगातार 10 दिन और 2008 में 25 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच लगातार 10 दिन कमजोर हुआ था। शेयरों में यह गिरावट रेमंड के चेयरमैन और एमडी (CMD) गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) के अलगाव के चलते है जिसने शेयरों पर सर्जिकल स्ट्राईक कर दिया।