Get App

Rekha Jhunjhunwala को बिकवाली के माहौल में दिखा मौका, फटाफट पोर्टफोलियो में जोड़ लिए ये शेयर

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: एक फीसदी से अधिक होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा कंपनियों के लिए अनिवार्य होता है। ऐसे में जब कंपनियां अपनी तिमाही शेयरहोल्डिंग का खुलासा करती हैं तो आम निवेशक यह देखता है कि रेखा झुनझुनवाला जैसे दिग्गज निवेशकों ने किन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जगह दी और किसकी विदाई की

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 03, 2025 पर 11:53 AM
Rekha Jhunjhunwala को बिकवाली के माहौल में दिखा मौका, फटाफट पोर्टफोलियो में जोड़ लिए ये शेयर
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: ऐसे समय में जब स्टॉक मार्केट बिकवाली के भारी दबाव से जूझ रहा था, रेखा झुनझुनवाला ने इसे खरीदारी के शानदार मौके के तौर पर लिया और धड़ाधड़ शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू की।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में पिछली तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में बड़े बदलाव हुए। ऐसे समय में जब स्टॉक मार्केट बिकवाली के भारी दबाव से जूझ रहा था, रेखा झुनझुनवाला ने इसे खरीदारी के शानदार मौके के तौर पर लिया और धड़ाधड़ शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू की। उन्होंने केनरा बैंक (Canara Bank) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसे कुछ स्टॉक्स पोर्टफोलियो में जोड़े तो टाइटन कंपनी (Titan Company) और बाजार स्टाईल रिटेल (Baazar Style Retail) में होल्डिंग में बदलाव हुआ है।

इन स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में किया शामिल

रेखा झुनझुनवाला ने मार्च 2025 तिमाही में केनरा बैंक, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, जियोजीत फिनसर्व, टाटा मोटर्स और वॉकहार्ट और नजारा टेक को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से रेखा झुनझुनवाला की केनरा बैंक (Canara Bank) में 1.5 फीसदी (13,24,43,000 शेयर), एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) में 1.5 फीसदी (17,08,388 शेयर), जियोजीत फिनसर्व में 7.2 फीसदी (2,00,99,400 शेयर), टाटा मोटर्स में 1.3 फीसदी (4,77,70,260) और वॉकहार्ट में 1.8 फीसदी (28,37,005) हिस्सेदारी और नजारा टेक (Nazara Tech) में 7.1 फीसदी (61,83,620 शेयर) हिस्सेदारी है।

इन स्टॉक्स में हिस्सेदारी में बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें