Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये की आज सपाट क्लोजिंग हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 83.33 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि ज्यादातर एशियाई करेंसी में बढ़ोतरी को देखते हुए 29 नवंबर को डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूती के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे मजबूत होकर 83.30 के स्तर पर खुला। मंगलवार को रुपया 83.33 के स्तर पर बंद हुआ था। फेडरल रिजर्व गवर्नर क्रिस्टोफर वॉलर ने कहा है कि मौजूदा मोनेटरी पॉलिसी महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पर्याप्त है। उठाए कदमों का सही असर दिख रहा है। मौजूदा पॉलिसी से ही महंगाई काबू में आ सकती है। महंगाई घटने पर दरें भी घट सकती हैं। इससे बाजार की उम्मीदें बढ़ गईं कि अमेरिकी दरें शायद अपने चरम पर पहुंच गई हैं। बता दें कि फेड रेट में कटौती की उम्मीद से डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिला।