Get App

Sebi circular : क्वालिफाइड स्टॉक ब्रोकर्स होंगे अब ज्यादा जिम्मेदार, जानिए सेबी के नए निर्देश

Sebi circular : अब क्वालिफाइड स्टॉक ब्रोकर्स की जिम्मेदारियां और दायित्व बढ़ गए हैं। सेबी के नए सर्कुलर में नई जिम्मेदारियों और दायित्वों का खुलासा किया गया है। सर्कुलर में मार्केट रेगुलेटर ने उन मानदंडों का उल्लेख किया है, जिनसे तय होगा कि किसी स्टॉक ब्रोकर को क्यूएसबी माना जाएगा या नहीं। इन मानदंडों में स्टॉक ब्रोकर के सक्रिय क्लाइंट्स की कुल संख्या आदि मानदंड शामिल हैं

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 07, 2023 पर 8:32 AM
Sebi circular : क्वालिफाइड स्टॉक ब्रोकर्स होंगे अब ज्यादा जिम्मेदार, जानिए सेबी के नए निर्देश
Sebi new circular : सेबी की तरफ से निगरानी के बावजूद क्यूएसबी स्टॉक एक्सचेंजेस के प्रति भी जवाबदेह होंगे

Sebi circular : अब क्वालिफाइड स्टॉक ब्रोकर्स (Qualified Stock Brokers) यानी QSBs के नाम से पहचाने जाने वाले चुनिंदा स्टॉक ब्रोकर्स की जिम्मेदारियां और दायित्व बढ़ गए हैं। सेबी (Sebi) ने हाल में इससे जुड़ा एक अहम सर्कुलर जारी किया है। इनमें नई जिम्मेदारियों और दायित्वों का खुलासा किया गया है। सर्कुलर में मार्केट रेगुलेटर ने उन मानदंडों का उल्लेख किया है, जिनसे तय होगा कि किसी स्टॉक ब्रोकर को क्यूएसबी माना जाएगा या नहीं। इन मानदंडों में स्टॉक ब्रोकर के सक्रिय क्लाइंट्स की कुल संख्या, स्टॉक ब्रोकर से जुड़े क्लाइंट्स की कुल एसेट, स्टॉक ब्रोकर का ट्रेडिंग वॉल्यूम और दिन के अंत में स्टॉक ब्रोकर के सभी क्लाइंट्स की मार्जिन बाध्यताएं आदि शामिल हैं।

सर्कुलर में इन मानदंडों के आधार पर स्टॉक ब्रोकर्स के स्कोर की गणना के लिए एक तरीका सुझाया गया है और 5 या उससे ज्यादा स्कोर वाले स्टॉक ब्रोकर को क्यूएसबी के रूप में पहचाना जाएगा। समझा जाता है कि 16 स्टॉक ब्रोकर्स ही क्यूएसबी के मानकों पर खरे उतरते हैं।

क्यूएसबी के लिए गवर्नेंस स्ट्रक्चर और प्रोसेस

QSBs का एक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स या वैसी एक बॉडी होगी, जो सिक्योरिटी मार्केट में क्यूएसबी के कामकाज को प्रभावित करने वाली घटनाओं या कमजोरियों पर नजर रखेगी। साथ ही उसकी डेटा सिक्योरिटी उल्लंघन सहित इनवेस्टर प्रोटेक्शन पर भी नजर रहेगी, जिनसे इनवेस्टर डेटा प्रभावित हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें