Sebi circular : अब क्वालिफाइड स्टॉक ब्रोकर्स (Qualified Stock Brokers) यानी QSBs के नाम से पहचाने जाने वाले चुनिंदा स्टॉक ब्रोकर्स की जिम्मेदारियां और दायित्व बढ़ गए हैं। सेबी (Sebi) ने हाल में इससे जुड़ा एक अहम सर्कुलर जारी किया है। इनमें नई जिम्मेदारियों और दायित्वों का खुलासा किया गया है। सर्कुलर में मार्केट रेगुलेटर ने उन मानदंडों का उल्लेख किया है, जिनसे तय होगा कि किसी स्टॉक ब्रोकर को क्यूएसबी माना जाएगा या नहीं। इन मानदंडों में स्टॉक ब्रोकर के सक्रिय क्लाइंट्स की कुल संख्या, स्टॉक ब्रोकर से जुड़े क्लाइंट्स की कुल एसेट, स्टॉक ब्रोकर का ट्रेडिंग वॉल्यूम और दिन के अंत में स्टॉक ब्रोकर के सभी क्लाइंट्स की मार्जिन बाध्यताएं आदि शामिल हैं।