Get App

Sonata Software रिकॉर्ड हाई के करीब, इस एक डील के चलते 7% चढ़ गए शेयर

Sonata Software Share Price: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के शेयरों में आज शानदार तेजी है। इसके शेयर करीब 7 फीसदी चढ़कर इंट्रा-डे में 738 रुपये के भाव पर पहुंच गए। इसके शेयरो में यह खरीदारी एक डील के चलते हो रही है। सोनाटा के शेयर इस समय 4.46 फीसदी के उछाल के साथ 721 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं यानी कि यह रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 23, 2023 पर 12:47 PM
Sonata Software रिकॉर्ड हाई के करीब, इस एक डील के चलते 7% चढ़ गए शेयर
Sonata Software की अमेरिकी इकाई ने टेक्सास की आईटी सर्विसेज कंपनी Quant Systems की पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। यह सौदा करीब 6.5 करोड़ डॉलर (537.94 करोड़ रुपये) में हुआ है और सोनाटा सॉफ्टवेयर इसका पूरा भुगतान नगद में करेगी।

Sonata Software Share Price: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के शेयरों में आज शानदार तेजी है। इसके शेयर करीब 7 फीसदी चढ़कर इंट्रा-डे में 738 रुपये के भाव पर पहुंच गए। इसके शेयरो में यह खरीदारी एक डील के चलते हो रही है। इस डील के तहत सोनाटा सॉफ्टवेयर की अमेरिकी इकाई ने टेक्सास की आईटी सर्विसेज कंपनी Quant Systems की पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। यह सौदा करीब 6.5 करोड़ डॉलर (537.94 करोड़ रुपये) में हुआ है और सोनाटा सॉफ्टवेयर इसका पूरा भुगतान नगद में करेगी। इसके अलावा कंपनी उपलब्धियों पर आधारित कमाई के हिसाब से अगले दो साल में 9.5 करोड़ डॉलर (786.22 करोड़ रुपये) का भुगतान भी करेगी।

दोनों कंपनियों के बारे में डिटेल्स

एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक क्वांट सर्विसेज फॉर्च्यून की 500 कंपनियों की लिस्ट में शुमार क्लाइंट्स को एंटरप्राइज डेटा एनालिटिक्स और क्लाउड मॉडर्नाइजेशन सर्विस मुहैया कराती है। इस कंपनी की विशेषज्ञता बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज और कंज्यूमर/रिटेल कारोबार में है। इसमें 300 से अधिक इंजीनियर्स काम करते हैं और पिछले साल 2022 में इ से 3.7 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें