Sonata Software Share Price: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के शेयरों में आज शानदार तेजी है। इसके शेयर करीब 7 फीसदी चढ़कर इंट्रा-डे में 738 रुपये के भाव पर पहुंच गए। इसके शेयरो में यह खरीदारी एक डील के चलते हो रही है। इस डील के तहत सोनाटा सॉफ्टवेयर की अमेरिकी इकाई ने टेक्सास की आईटी सर्विसेज कंपनी Quant Systems की पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। यह सौदा करीब 6.5 करोड़ डॉलर (537.94 करोड़ रुपये) में हुआ है और सोनाटा सॉफ्टवेयर इसका पूरा भुगतान नगद में करेगी। इसके अलावा कंपनी उपलब्धियों पर आधारित कमाई के हिसाब से अगले दो साल में 9.5 करोड़ डॉलर (786.22 करोड़ रुपये) का भुगतान भी करेगी।