वैश्विक मार्केट में उतार-चढ़ाव, इजराइल-हमास युद्ध और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते आज घरेलू मार्केट में भी दबाव है। बाजार पर नजर रखने वालों का मानना है कि इजराइल-हमास युद्ध का असर कई देशों, अर्थशास्त्रों और सेक्टर्स पर व्यापक रूप से पड़ेगा। मार्केट एक्सपर्ट्स के चलते अभी इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है कि मार्केट में कितनी गिरावट आएगी लेकिन गिरावट को वह वे खरीदारी के मौके के रूप में देख रहे हैं। कच्चे तेल की कीमतें आज शुरुआती कारोबार में ही 3-4 फीसदी उछल गई। इसके अलावा इजराईल और हमास के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है।