Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News : पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 316 अंक गिरकर 65512 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी वोलैटिलिटी के बीच 110 अंक गिरकर 19529 पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर माइनर लोअर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। निफ्टी कल 50-डे ईएमए के नीचे बंद हुआ था। पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 19489 पर सपोर्ट मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2023 पर 9:29 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : GIFT निफ्टी 13 अंकों की गिरावट के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए कमजोर संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी वायदा 19454 अंक का हाई बनाने के बाद 19444 अंक पर कारोबार कर रहा है

Stock Market News : सेंसेक्स-निफ्टी के आज 4 अक्टूबर को हल्की गिरावट के साथ खुलने की संभावना दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी 10 अंकों की कमजोरी के साथ बाजार के कमजोर शुरुआत के संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 316 अंक गिरकर 65512 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी वोलैटिलिटी के बीच 110 अंक गिरकर 19529 पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर माइनर लोअर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। निफ्टी कल 50-डे ईएमए के नीचे बंद हुआ था।

पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 19489 पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 19455 और 19400 पर अगले सपोर्ट दिख रहे है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 19599 पर पहला रजिस्टेंस है। इसके बाद 19633 और 19687 पर अगले रजिस्टेंस दिख रहे हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें