Get App

Voltas को 440 वोल्ट का झटका, Tata Group की इस योजना पर टूट गए शेयर

Tata Group News: वोल्टास के शेयरों को टाटा ग्रुप की एक योजना के चलते आज तगड़ा झटका लगा है। आज यह करीब 2 फीसदी टूट गया और दिन के आखिरी तक भी कुछ खास रिकवरी नहीं हो पाई। वोल्टास का कारोबार सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि मिडिल ईस्ट, दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका के देशों में भी फैला हुआ है। फिर जानिए टाटा ग्रुप इसे लेकर कैसी योजना तैयार कर रहा है जिसने इसे झटका दिया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 07, 2023 पर 3:38 PM
Voltas को 440 वोल्ट का झटका, Tata Group की इस योजना पर टूट गए शेयर
1954 में बनी वोल्टास एयर कंडीशनर्स (ACs), वाटर कूलर्स, कॉमर्शियल फ्रिज इत्यादि बनाती है। इसकी मौजूदगी सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि इसका कारोबार मिडिल ईस्ट, दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका के देशों में फैला हुआ है।

Tata Group News: वोल्टास के होम एप्लाएंस कारोबार को टाटा ग्रुप बेचने पर विचार कर रहा है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह ये है कि कॉम्टीशन के चलते टाटा ग्रुप को अपना कारोबार बढ़ाने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में टाटा ग्रुप का मैनेजमेंट बिक्री की संभावना पर विचार-विमर्श कर रहा है। हालांकि अभी यह नहीं तय हुआ है कि सौदे में आर्सेलिक एएस के साथ अपने स्थानीय ज्वाइंट वेंचर को शामिल किया जाए या नहीं। जानकारी के मुताबिक इसे लेकर अभी विचार-विमर्श शुरुआती दौर में हैं और टाटा ग्रुप इसे खारिज भी कर सकता है। बिक्री की रिपोर्ट ने आज Voltas के शेयरों पर भारी दबाव बनाया।

डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गया Voltas

टाटा ग्रुप के बेचने की रिपोर्ट पर वोल्टास के शेयर आज टूट गए। बीएसई पर इंट्रा-डे में यह डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गया। 1.90 फीसदी फिसलकर बीएसई पर यह 811.70 रुपये पर आ गया था। दिन के आखिरी में भाव में कुछ खास रिकवरी नहीं हो पाई और यह 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 812.35 रुपये के भाव (Voltas Share Price) पर बंद हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें