Tata Group News: वोल्टास के होम एप्लाएंस कारोबार को टाटा ग्रुप बेचने पर विचार कर रहा है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह ये है कि कॉम्टीशन के चलते टाटा ग्रुप को अपना कारोबार बढ़ाने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में टाटा ग्रुप का मैनेजमेंट बिक्री की संभावना पर विचार-विमर्श कर रहा है। हालांकि अभी यह नहीं तय हुआ है कि सौदे में आर्सेलिक एएस के साथ अपने स्थानीय ज्वाइंट वेंचर को शामिल किया जाए या नहीं। जानकारी के मुताबिक इसे लेकर अभी विचार-विमर्श शुरुआती दौर में हैं और टाटा ग्रुप इसे खारिज भी कर सकता है। बिक्री की रिपोर्ट ने आज Voltas के शेयरों पर भारी दबाव बनाया।