Trade Spotlight: 13 जुलाई को सुबह इक्विटी बाजारों में एक तेज शुरुआत देखने को मिली। लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के कारण कारोबारी सत्र के बाद के हिस्से में वही गति कायम नहीं रह सकी। जिसके चलते पिछले लगातार छह सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स पांचवीं बार 19500 से नीचे बंद हुआ। अमेरिकी में महंगाई में गिरावट और आईटी शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। कल के इंट्राडे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स अपने इतिहास में पहली बार 66000 के ऊपर जाता दिखा था। कारोबार के अंत में 165 अंक बढ़कर 65559 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 30 अंक बढ़कर 19414 पर पहुंच बंद हुआ था। हालांकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स दबाव में थे। कारोबार के अंत में ये 0.8 फीसदी और 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।