Get App

Vijay Shekhar Sharma ने 11 करोड़ रुपये में खरीदे Paytm के 1.7 लाख शेयर, 5% से अधिक की आई तेजी

Paytm के शेयरों में आज 5 फीसदी से अधिक की तेजी आई और पिछले 5 दिनों में इसका शेयर करीब 11 फीसदी बढ़ चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2022 पर 6:43 PM
Vijay Shekhar Sharma ने 11 करोड़ रुपये में खरीदे Paytm के 1.7 लाख शेयर, 5% से अधिक की आई तेजी
Paytm के शेयर शुक्रवार को NSE पर 5.27% बढ़कर 646.30 रुपये पर बंद हुए

डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) विजय शेखर शर्मा ने अपनी कंपनी के 11 करोड़ रुपये के 1.7 लाख शेयर खरीदे हैं। पेटीएम (Paytm) ब्रांडनेम से काम करने वाली वन97 कम्युनिकेशंस ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि विजय शेखर शर्मा ने 30-31 मई को शेयर खरीदे थे।

विजय शेखर शर्मा ने 30 मई को 6.31 करोड़ रुपये के 1,00,552 शेयर और 31 मई को 4.68 करोड़ रुपये के 71,469 शेयर खरीदे। इस बीच पेटीएम के शेयर शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 5.27 फीसदी बढ़कर 646.30 रुपये पर बंद हुआ। आज की मजबूती के बाद पेटीएम का शेयर अपने 1,950 रुपये के लिस्टिंग प्राइस की तुलना में 59 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

नियमों के मुताबिक, विजय शेखर शर्मा अपनी कंपनी के शेयरों को कम से कम 6 महीने तक वापस नहीं खरीद सकते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि Paytm के IPO में जिन शेयरहोल्डरों ने अपने शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, उनमें विजय शेखर शर्मा का भी नाम था। पेटीएम के लिस्ट हुए अब 6 महीने से अधिक समय बीत चुके हैं। ऐसे में विजय शेखर शर्मा ने अपने ऊपर लगी रोक के खत्म होती ही पेटीएम के शेयर खरीदे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें