Waaree Energies Share Price: पिछले महीने घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए वारी एनर्जीज के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई और आईपीओ निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर दिया। हालांकि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद दो ही दिन में यह 12 फीसदी से अधिक टूट गया। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह करीब 9 फीसदी टूट गया था। आज BSE पर यह 6.66 फीसदी की गिरावट के साथ 3133.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.95 फीसदी फिसलकर 3057.00 रुपये के भाव तक आ गया था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 1503 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और मार्केट में इसकी 23 अक्टूबर को एंट्री हुई थी। कुछ दिनों पहले 6 नवंबर को यह 3740.75 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब 149 फीसदी बढ़ी थी।
