Bajaj Bikes on Flipkart: अब आप घर बैठे फ्लिपकार्ट से बजाज की मोटरसाइकिलों को भी खरीद सकते हैं। बजाज ऑटो ने शुक्रवार 18 जुलाई को एक बयान में बताया कि वह अपनी लगभग सभी मोटरसाइकिलों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बेचेगी। बजाज ऑटो की लोकप्रिय बाइक्स में पल्सर, डोमिनार, एवेंजर, प्लेटिना और सीटी शामिल हैं। ये 100 सीसी से लेकर 400 सीसी तक की रेंज में आती हैं। इसके साथ ही बजाज पहली ऐसी कंपनी हो जाएगी, जो फ्लिपकार्ट के जरिए ग्राहकों को इतने रेंज की बाइक ऑफर कर रही है। हालांकि बजाज की हाल में लॉन्च की गई CNG बाइक्स, बजाज फ्रीडम 125 शुरुआत में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध नहीं होगी। बता दें कि 'बजाज फ्रीडम 125' दुनिया की पहली CNG बाइक है।