Get App

Bajaj Bikes on Flipkart: अब फ्लिपकार्ट पर भी मिलेंगी बजाज की सभी बाइकें, जानें घर बैठे कैसे करें ऑर्डर

Bajaj Bikes on Flipkart: अब आप घर बैठे फ्लिपकार्ट से बजाज की मोटरसाइकिलों को भी खरीद सकते हैं। बजाज ऑटो ने शुक्रवार 18 जुलाई को एक बयान में बताया कि वह अपनी लगभग सभी मोटरसाइकिलों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बेचेगी। बजाज ऑटो की लोकप्रिय बाइक्स में पल्सर, डोमिनार, एवेंजर, प्लेटिना और सीटी शामिल हैं। ये 100 सीसी से लेकर 400 सीसी तक की रेंज में आती हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 19, 2024 पर 7:11 PM
Bajaj Bikes on Flipkart: अब फ्लिपकार्ट पर भी मिलेंगी बजाज की सभी बाइकें, जानें घर बैठे कैसे करें ऑर्डर
Bajaj Bikes on Flipkart: 'बजाज फ्रीडम 125 CNG' बाइक शुरुआत में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध नहीं होगी

Bajaj Bikes on Flipkart: अब आप घर बैठे फ्लिपकार्ट से बजाज की मोटरसाइकिलों को भी खरीद सकते हैं। बजाज ऑटो ने शुक्रवार 18 जुलाई को एक बयान में बताया कि वह अपनी लगभग सभी मोटरसाइकिलों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बेचेगी। बजाज ऑटो की लोकप्रिय बाइक्स में पल्सर, डोमिनार, एवेंजर, प्लेटिना और सीटी शामिल हैं। ये 100 सीसी से लेकर 400 सीसी तक की रेंज में आती हैं। इसके साथ ही बजाज पहली ऐसी कंपनी हो जाएगी, जो फ्लिपकार्ट के जरिए ग्राहकों को इतने रेंज की बाइक ऑफर कर रही है। हालांकि बजाज की हाल में लॉन्च की गई CNG बाइक्स, बजाज फ्रीडम 125 शुरुआत में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध नहीं होगी। बता दें कि 'बजाज फ्रीडम 125' दुनिया की पहली CNG बाइक है।

बजाज ने बताया कि शुरुआत में देश के 25 शहरों के ग्राहक ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के जरिए बजाज की बाइक्स को खरीद सकते हैं। धीरे-धीरे बाकी शहरों में भी इस सुविधा को बढ़ाया जाएगा।

बजाज ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों में अपनी उपस्थिति बढ़ाके उद्देश्य से फ्लिपकार्ट के साथ यह साझेदारी की है। साथ ही यह ग्राहकों के लिए खरीदारी की प्रक्रिया को भी सरल बनाता है। बजाज ने फ्लिपकार्ट पर स्पेशल लॉन्च ऑफर भी पेश किया है, जिसमें जिसमें 5,000 रुपये तक की तत्काल छूट और सीमित समय के लिए 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI के विकल्प शामिल हैं।

बजाज ऑटो लिमिटेड में मोटरसाइकिल बिजनेस के चेयरमैन सारंग कनाडे ने इस साझेदारी पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "हमें फ्लिपकार्ट के साथ अपने पार्टनरशिप का ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जो ग्राहकों के लिए बजाज मोटरसाइकिल खरीदने के तरीके में एक नए युग की शुरुआत है। यह कदम इनोवेशन और ग्राहक सुविधा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें