Get App

जनवरी से महंगी हो जाएगी आपकी पसंदीदा कार! मारुति, हुंडई और टाटा समेत 9 कंपनियों ने किया दाम बढ़ाने का ऐलान

Car Prices Set to Rise in 2025: कार कंपनियों नए साल पर ग्राहकों को झटका देने की तैयारी में है। मारुति सुजकी से लेकर टाटा मोटर्स तक, हुंडई से लेकर बीएमडब्लू तक लगभग सभी प्रमुख कार कंपनियों ने जनवरी 2025 से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। यह बढ़ोतरी 2 से 4 फीसदी के बीच है। कार कंपनियों ने इस बढ़ोतरी के पीछे बढ़ते इनपुट लागत, ऑपरेशनल खर्च और ट्रांसपोर्टेशन चार्जेज जैसी वजहों को गिनाया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 4:44 PM
जनवरी से महंगी हो जाएगी आपकी पसंदीदा कार! मारुति, हुंडई और टाटा समेत 9 कंपनियों ने किया दाम बढ़ाने का ऐलान
Maruti Suzuki ने अपने सभी कारों की कीमतों में 4% तक बढ़ोतरी का ऐलान किया है

Car Prices Set to Rise in 2025: कार कंपनियों नए साल पर ग्राहकों को झटका देने की तैयारी में है। मारुति सुजकी से लेकर टाटा मोटर्स तक, हुंडई से लेकर बीएमडब्लू तक लगभग सभी प्रमुख कार कंपनियों ने जनवरी 2025 से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। यह बढ़ोतरी 2 से 4 फीसदी के बीच है। कार कंपनियों ने इस बढ़ोतरी के पीछे बढ़ते इनपुट लागत, ऑपरेशनल खर्च और ट्रांसपोर्टेशन चार्जेज जैसी वजहों को गिनाया। आइए जानते हैं नए साल में किस किस कंपनियों की कारें महंगी होने जा रही हैं।

1. Maruti Suzuki की कारें 4% तक हो जाएंगी महंगी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी, मारुति सुजुकी ने अपने सभी कारों की कीमतों में 4% तक बढ़ोतरी का ऐलान किया है। हर मॉडल और वैरिएंट के लिए यह बढ़ोतरी अलग-अलग होगी। कंपनी ने बताया कि, इनपुट लागत और ऑपरेशनल खर्च के बढ़ने के चलते कारों की कीमत को बढ़ाया जाएगा। मारुति भारत में कई मॉडल्स की बिक्री करती है। कंपनी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो है, जो 3.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आती है। वहीं इसकी सबकी महंगी मॉडल इनविक्टो है, जो करीब 30 लाख रुपये में आती है।

2. Hyundai Motor ने ₹25,000 तक दाम बढ़ाने का ऐलान किया

हुंडई मोटर ने कहा वह 1 जनवरी 2025 से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी करेगी। इसमें वेन्यू, क्रेटा और आयोनिक 5 ईवी जैसे लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं। हुंडई अगले साल की शुरुआत में क्रेटा ईवी को पेश करने की भी योजना बना रही है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में उसकी मौजूदगी बढ़ेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें