Get App

Tata Motors की कमर्शियल गाड़ियों के जनवरी से 2% तक बढ़ जाएंगे दाम, पैसेंजर वाहन खरीदना भी होगा महंगा

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के कमर्शियल व्हीकल जनवरी से महंगे (Price Hike) हो जाएंगे। कंपनी ने बताया कि वह बढ़ते लागत के असर को कम करने के लिए अपने कमर्शियल व्हीकल के दाम अगले महीने से 2 फीसदी तक बढ़ाने वाली है। कीमतों में यह बढ़ोतरी उसके सभी कमर्शियल व्हीकलों पर लागू होगी

Vikrant singhअपडेटेड Dec 13, 2022 पर 2:46 PM
Tata Motors की कमर्शियल गाड़ियों के जनवरी से 2% तक बढ़ जाएंगे दाम, पैसेंजर वाहन खरीदना भी होगा महंगा
Tata Motors अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमतें बढ़ाने का ऐलान पहले ही कर चुकी है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के कमर्शियल व्हीकल जनवरी से महंगे (Price Hike) हो जाएगें। कंपनी ने मंगलवार 12 दिसंबर को जारी एक बयान में बताया कि वह बढ़ते लागत के असर को कम करने के लिए अपने कमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicle) के दाम अगले महीने से 2 फीसदी तक बढ़ाने वाली है। टाटा मोटर्स ने बताया कि कीमतों में यह बढ़ोतरी उसके सभी कमर्शियल व्हीकलों पर लागू होगी। हालांकि बढ़ोतरी की मात्रा अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी। बता दें कि टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली देश की सबसे अग्रणी कंपनियों में से एक है।

टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी बढ़ी हुई लागत का एक अहम हिस्सा खुद सह रही है। हालांकि ओवरऑल इनपुट लागत में बढ़ोतरी ने उसे कीमतों में बढ़ोतरी के जरिए इसका एक हिस्सा ग्राहकों पर पास करने को मजूबर किया है।

पैसेंजर व्हीकल के भी दाम बढ़ाएगी टाटा मोटर्स

Tata Motors इससे पहले अपने पैसेंजर व्हीकल (Passenger Vehicle) की कीमतों को भी अगले महीने से बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है। कंपनी ने कहा कि वह अपने सभी पैसेंजर व्हीकल मॉडल को 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाले कड़े उत्सर्जन नियमों के मुताबिक बनाने के लिए उनकी कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें