टाटा मोटर्स (Tata Motors) के कमर्शियल व्हीकल जनवरी से महंगे (Price Hike) हो जाएगें। कंपनी ने मंगलवार 12 दिसंबर को जारी एक बयान में बताया कि वह बढ़ते लागत के असर को कम करने के लिए अपने कमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicle) के दाम अगले महीने से 2 फीसदी तक बढ़ाने वाली है। टाटा मोटर्स ने बताया कि कीमतों में यह बढ़ोतरी उसके सभी कमर्शियल व्हीकलों पर लागू होगी। हालांकि बढ़ोतरी की मात्रा अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी। बता दें कि टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली देश की सबसे अग्रणी कंपनियों में से एक है।