ईरान की ओर से इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक किए जाने के बाद इजरायल ने ईरान को उसके किए की सजा देन की कसम खा ली है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वादा किया कि कट्टर दुश्मन ईरान अपने मिसाइल हमले की कीमत चुकाएगा। वहीं ईरान ने भी कहा है कि किसी भी जवाबी कार्रवाई का जवाब बड़े पैमाने पर विनाश से दिया जाएगा। इससे युद्ध बड़े पैमाने पर होने का डर बढ़ गया है।
