Get App

Iran Missile Attack: ईरान को चुकानी पड़ेगी मिसाइल हमले की कीमत, इजरायल ने जल्द जवाब देने की खाई कसम

Iran Missile Attack: इजरायल ने कहा है कि वह हिज्बुल्लाह पर तब तक हमला करता रहेगा, जब तक कि लेबनान सीमा के पास के घरों से विस्थापित नागरिकों के लिए वापस लौटना सुरक्षित नहीं हो जाता। वहीं ईरान ने चेतावनी दी कि यह हमला केवल पहला हमला है। इजरायल ने निवासियों को बंकरों में जाने का आदेश दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 02, 2024 पर 8:07 AM
Iran Missile Attack: ईरान को चुकानी पड़ेगी मिसाइल हमले की कीमत, इजरायल ने जल्द जवाब देने की खाई कसम
ईरान ने इजरायल पर मंगलवार को 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागीं।

ईरान की ओर से इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक किए जाने के बाद इजरायल ने ईरान को उसके किए की सजा देन की कसम खा ली है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वादा किया कि कट्टर दुश्मन ईरान अपने मिसाइल हमले की कीमत चुकाएगा। वहीं ईरान ने भी कहा है कि किसी भी जवाबी कार्रवाई का जवाब बड़े पैमाने पर विनाश से दिया जाएगा। इससे युद्ध बड़े पैमाने पर होने का डर बढ़ गया है।

ईरान ने इजरायल पर मंगलवार को 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और इजरायल ने निवासियों को बंकरों में जाने का आदेश दिया है। इजरायलियों के मोबाइल फोन पर सुरक्षित स्थान पर रहने के आदेश भेजे गए और राष्ट्रीय टेलीविजन पर इसकी घोषणा की गई। इजराइल के सरकारी टेलीविजन के अनुसार ईरान ने इजरायल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइल दागने की जिम्मेदारी ली है।

अपने बयान में ईरान ने हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और रिवॉल्यूशनरी गार्ड जनरल अब्बास निलफोरुशान का जिक्र किया, जो पिछले सप्ताह बेरूत में एक इजरायली हवाई हमले में मारे गए थे। इसमें हमास के एक शीर्ष नेता इस्माइल हनीयाह का भी जिक्र किया गया, जिसकी जुलाई में तेहरान में एक संदिग्ध इज़रायली हमले में मौत हो गई थी।

जहां भी, जब भी और जिस तरह से चाहें, जवाब देंगे: ईरान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें