Get App

Microsoft ने की 1,000 कर्मचारियों की छंटनी, क्या अभी और गहराएगी मंदी की मार?

ऐसे संकेत हैं कि आर्थिक सुस्ती के चलते पहले भर्तियों में कमी या भर्ती बंद करने की बात करने वाली बड़ी टेक कंपनियां नौकरियों में कटौती करने लगी हैं

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 19, 2022 पर 3:17 PM
Microsoft ने की 1,000 कर्मचारियों की छंटनी, क्या अभी और गहराएगी मंदी की मार?
Microsoft ने एक बयान में कहा, सभी कंपनियों की तरह हम नियमित रूप से अपनी कारोबारी प्राथमिकताओं का मूल्यांकन करते हैं और उस हिसाब से बदलाव करते हैं

Microsoft Lays Off : दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी विभिन्न डिवीजंस के लगभग 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। Axios के मुताबिक, यह कदम इस बात का उदाहरण है कि आर्थिक सुस्ती के चलते पहले भर्तियों में कमी या भर्ती बंद करने की बात करने वाली बड़ी टेक कंपनियां नौकरियों में कटौती करने लगी हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने अभी तक हुईं छंटनी का ब्योरा देने से इनकार किया लेकिन एक सूत्र ने कहा कि यह आंकड़ा 1,000 के आसपास है।

माइक्रोसॉफ्ट ने क्या कहा

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने एक बयान में कहा, “सभी कंपनियों की तरह हम नियमित रूप से अपनी कारोबारी प्राथमिकताओं का मूल्यांकन करते हैं और उस हिसाब से बदलाव करते हैं। हम अपने बिजनेस में निवेश जारी रखेंगे और साल के दौरान प्रमुख ग्रोथ एरियाज में भर्ती करते रहेंगे।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें