US Jobs Data: अमेरिका में रोजगार के शानदार आंकड़े आए हैं। अक्टूबर महीने में रोजगार के महज 36 हजार नए मौके बने थे लेकिन नवंबर महीने में 2.27 लाख नए मौके बने। इससे पहले अक्टूबर महीने में हड़तालों और हरिकेन यानी तूफान के चलते हायरिंग सुस्त हो गई थी। हालांकि अगले ही महीने स्थिति तेजी से सुधरी। हालांकि बेरोजगारी दर 4.2 फीसदी पर है। लेबर डिपार्टमेंट ने नवंबर के आंकड़े शुक्रवार 6 दिसंबर को जारी किए। इन आंकड़ों से संकेत मिलता है कि अमेरिकी रोजगार बाजार मजबूत बना हुआ है। हालांकि यह 2021-2023 के नौकरी सृजन के बूम से काफी धीमा हो गया है, जब अर्थव्यवस्था महामारी की मंदी से उबर रही थी।