होम लोन का समय से पहले भुगतान ब्याज की लागत कम करने और जल्द से जल्द वित्तीय आजादी हासिल करने की रणनीति हो सकती है। हालांकि, इस बारे में संभावित शुल्कों के बारे में जानना भी जरूरी है। लोन के किसी भी प्री-पेमेंट से पहले इसकी शर्तों को समझने और अप्रत्याशित लागत से बचने के लिए लेंडर से सलाह-मशविरा जरूरी है। प्री-पेमेंट का मतलब अपना पूरा होम लोन या इसके एक हिस्से का भुगतान तय तारीख से पहले करना है। लोन लेने वाले आम तौर पर ब्याज खर्च कम करने के लिए लोन का प्री-पेमेंट करते हैं
अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 09:08 PM