Get App

Railway Rules Change: टिकट महंगा होने से तत्काल बुकिंग तक... रेलवे ने बदले 5 बड़े नियम, यात्रियों पर क्या होगा असर?

Railway Rules Change: रेलवे ने टिकट बुकिंग और किराए से जुड़े 5 बड़े नियम बदले हैं। इनका असर हर यात्री के सफर पर पड़ेगा। इनमें किराया महंगा होने से लेकर वेटिंग लिस्ट से जुड़े नियम शामिल हैं। जानिए रेलवे ने कौन-से नियम बदले हैं और ये कब से लागू होंगे।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 3:19 PM
Railway Rules Change: टिकट महंगा होने से तत्काल बुकिंग तक... रेलवे ने बदले 5 बड़े नियम, यात्रियों पर क्या होगा असर?
रेलवे ने Tatkal स्कीम के तहत टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में भी बड़ा बदलाव किया है।

Railway Rules Change: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो भारतीय रेलवे के हालिया बदलावों को जानना जरूरी है। इसमें सबसे अहम बदलाव है, 5 साल में पहली बार यात्री किराये में बढ़ोतरी। हालांकि,  ये बदलाव सिर्फ किराया बढ़ने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि Tatkal बुकिंग, वेटिंग लिस्ट, रिजर्वेशन चार्ट और एजेंट्स की बुकिंग जैसे पहलुओं को भी पूरी तरह प्रभावित करेंगे।

इनका असर हर रेलवे यात्री पर पड़ेगा। चाहे वह Sleeper क्लास में हो या AC में, रोज सफर करता हो या कभी-कभार। आइए जानते हैं रेलवे के उन 5 बड़े बदलावों के बारे में, जो हाल ही में लागू हुए हैं या जल्द लागू होने जा रहे हैं, और जानेंगे कि ये आपके सफर को कैसे बदलेंगे।

1 जुलाई से बढ़ेगा ट्रेन का किराया

भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री किराए में बढ़ोतरी करने जा रहा है। इस संशोधन के तहत, नॉन-AC श्रेणी में किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर और AC श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया जाएगा। यह बदलाव देशभर की लंबी दूरी की ट्रेनों पर लागू होगा।

रेल मंत्रालय के मुताबिक,  सब-अर्बन ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (MST) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, साधारण द्वितीय श्रेणी के यात्री अगर 500 किलोमीटर तक यात्रा करते हैं तो उन्हें पुराने किराए ही चुकाने होंगे। 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर 0.5 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें