Virat-Rohit: टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा अब वनडे मैच में खेतले हुए नजर आएंगे। फैंस बेसब्री से इनको वापस मैदान पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। रिपोट्स के मुताबिक दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन सब के बीच एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई जल्द ही दोनों से उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के भविष्य को लेकर बातचीत करेगा।
