सूत्र बता रहें कि अगली GST काउंसिल की बैठक में 12% GST दर को हटाने पर चर्चा हो सकती है। रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले ज्यादातर आइटम्स पर अभी 12% GST है। वहीं 12% रेट हटने पर कुछ आइटम्स 5% के स्लैब में तो कुछ आइटम्स 18% के स्लैब में जा सकते हैं। स्लैब के घटने से चीज, कंडेंस्ड मिल्क, फ्रूट ज्यूस, नमकीन, छाता और पेंसिल जैसे आइटम सस्ते हो सकते हैं। लेकिन कॉन्टैक्ट लेंस, कार्पेट समेत कई आइटम्स महंगे भी हो सकते हैं
अपडेटेड Jun 05, 2025 पर 01:57