अडानी ग्रुप की कंपनियों ने नए लोन के लिए नहीं बल्कि टॉप-अप के तौर पर शेयरों को गिरवी रखा है। एसबीआईकेप ट्रस्टी (SBICap Trustee) का कहना है कि अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों ने सिक्योरिटी कवरेज को मेंटेन करने के लिए जरूरी टॉप-अप के तौर पर ये शेयर गिरवी रखे हैं। एसबीआईकैप ट्रस्टी ने 10 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक एसबीआई कैप ट्रस्टी के पास अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर गिरवी हैं। एसबीआईकैप ट्रस्टी एसबीआई की सब्सिडियरी है। इस प्रकार अब अडानी ग्रीन (Adani Green) के 1.06 फीसदी, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के 1.00 फीसदी और अडानी ट्रांसमिशन के 0.55 फीसदी शेयर गिरवी हैं।