कुत्ते और बिल्ली पालने वाले एनिमल लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है। दिवंगत अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली आकाश एयर (Akasa Air) जल्द ही यात्रियों को अपने पालतू कुत्तों और बिल्लियों को अपने साथ ले जाने की इजाजत देने वाली है। इन जानवरों को यात्री केबिन और कार्गो दोनों में लेकर जा सकते हैं। एयरलाइन के सीईओ विनय दुबे ने गुरुवार 6 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।