एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) का अनुमान बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 6.7 प्रतिशत था। एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने कहा कि पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में बढ़ते इनवेस्टमेंट और कंज्यूमर डिमांड में धीरे-धीरे सुधार से आर्थिक ग्रोथ में मजबूती आएगी। हालांकि मौजूदा वित्त वर्ष का ग्रोथ अनुमान, वित्त वर्ष 2022-23 के अनुमानित ग्रोथ 7.6 प्रतिशत से कम है। ADB ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में मजूबत इनवेस्टमेंट के चलते ग्रोथ को मजबूती मिली क्योंकि उस साल कंज्म्पशन सुस्त था।