Stock Market ahead of Budget : इनवेस्टर्स और इक्विटी मार्केट्स हर साल आम बजट (Union Budget) का उत्सुकता से इंतजार करते हैं। हाल के वर्षों में, सरकार द्वारा कई प्री-बजट पॉलिसी घोषणाओं के चलते यह एक नॉन-इवेंट जैसा हो गया है। इसके बावजूद, इकोनॉमी का हर सेगमेंट उम्मीदों और घबराहट दोनों के साथ बजट आने का इंतजार करता है।