Get App

Budget 2022 : सरकार को इनवेस्टमेंट और इन्फ्रा पर देना चाहिए जोर, सीआईआई चीफ टीवी नरेंद्रन ने दिए सुझाव

सीआईआई चीफ ने कहा, मनरेगा को सपोर्ट जारी रहे क्योंकि कोविड के चलते हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर में बड़ी संख्या में जॉब लॉस हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 07, 2022 पर 12:06 PM
Budget 2022 : सरकार को इनवेस्टमेंट और इन्फ्रा पर देना चाहिए जोर, सीआईआई चीफ टीवी नरेंद्रन ने दिए सुझाव
आम बजट के लिए सरकार को सुझाव देते सीआईआई चीफ टीवी नरेंद्रन

Confederation of Indian Industry : कनफेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री (सीआईआई) के प्रेसिडेंट टीवी नरेंद्रन (TV Narendran ) ने कहा कि केंद्र सरकार को हर साल नए उपाय पेश करने के बजाय अगले बजट में इनवेस्टमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देना चाहिए।

सीएनबीसी-टीवी 18 को संबोधित करते हुए नरेंद्रन ने कहा कि महामारी की हर वेव के साथ सरकार और उद्योग मुश्किलों से उबरने में ज्यादा सक्षम हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इम्प्लॉयमेंट को प्रोत्साहन देना चाहिए और खपत बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।

इंफ्रा और इनवेस्टमेंट पर बना रहे फोकस

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यदि हमने पिछले वर्षों में जो कहा था, उसे लागू करते हैं तो यह बड़ी प्रगति होगी। यदि मुझे अपनी सिफारिशों को आगे रखना है- तो पहले सरकार को इंफ्रास्ट्रक्चर और इनवेस्टमेंट पर फोकस बनाए रखना है क्योंकि इससे डिमांड, जॉब्स पैदा करने और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में सहायता मिलती है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें