Get App

Budget 2023: टैक्सपेयर्स को मिलेगी बड़ी सौगात, बेसिक टैक्स छूट की लिमिट बढ़ाने सहित ये ऐलान करेंगी वित्तमंत्री

बजट 2023: हाल में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि उन्हें मिडिल क्लास लोगों को पेश आने वाली मुश्किलों का अहसास है। इससे टैक्सपेयर्स खासकर मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स की उम्मीद काफी बढ़ी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि वित्त मंत्री बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ाने सहित कई बड़े ऐलान कर सकती हैं

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jan 18, 2023 पर 12:59 PM
Budget 2023: टैक्सपेयर्स को मिलेगी बड़ी सौगात, बेसिक टैक्स छूट की लिमिट बढ़ाने सहित ये ऐलान करेंगी वित्तमंत्री
बजट 2023: केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद बजट 2014 में 60 साल तक के उम्र के व्यक्ति के लिए बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये की गई थी। उसके बाद सरकार ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है।

Union Budget 2023: यूनियन बजट 2023 (Budget 2023) में टैक्सपेयर्स खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। हाल में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा था कि उन्हें मध्यम वर्ग के लोगों को पेश आने वाली चुनौतियों का अहसास है। इससे टैक्सपेयर्स की उम्मीद बढ़ी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बजट अगले साल लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा। इसलिए वित्त मंत्री मध्यम वर्ग के लोगों के टैक्स के मामले में राहते देने के उपाय कर सकती हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी।

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस की लिमिट में इजाफा

अभी अगर किसी इनवेस्टर को शेयरों या इक्विटी म्यूचुअल फंड्स से एक फाइनेंशियल ईयर में एक लाख रुपये से कम मुनाफा होता है तो उसे कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ता है। एक लाख रुपये से ऊपर के प्रॉफिट पर उसे 10 फीसदी टैक्स चुकाना होता है। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह लिमिट बहुत कम है। इनफ्लेशन, बढ़ती इनकम को ध्यान में रखते हुए इसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये करने की जरूरत है। इससे शेयरों और इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : जट 2023 : क्या यूनियन बजट 2023 के बाद शेयर बाजार में आएगी बड़ी तेजी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें