Get App

Budget 2024: इनकम टैक्स पर मिलेगी राहत! सरकार ₹5 लाख तक बढ़ा सकती है टैक्स छूट की सीमा, हर साल बचेंगे इतने पैसे

Budget 2024-25: जुलाई के दूसरे पखवाड़े में पेश होने वाले आम बजट 2024-25 में सरकार इनकम टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि सरकार इनकम टैक्स छूट की सीमा (Income Tax Limit) को मौजूदा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है। हालांकि यह बदलाव सिर्फ नई टैक्स रिजीम में होगा। पुराने टैक्स रिजीम में बदलाव की संभावना काफी कम है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 25, 2024 पर 12:18 PM
Budget 2024: इनकम टैक्स पर मिलेगी राहत! सरकार ₹5 लाख तक बढ़ा सकती है टैक्स छूट की सीमा, हर साल बचेंगे इतने पैसे
Budget 2024-25: बजट में इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाए जाने से मिडिल क्लास को काफी राहत मिलेगी

Budget 2024-25: जुलाई के दूसरे पखवाड़े में पेश होने वाले आम बजट 2024-25 में सरकार इनकम टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि सरकार इनकम टैक्स छूट की सीमा (Incomne Tax Limit) को मौजूदा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है। हालांकि यह बदलाव सिर्फ नई टैक्स रिजीम में होगा। पुराने टैक्स रिजीम में बदलाव की संभावना काफी कम है। अगर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sithraman) बजट में टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाने का ऐलान करती है, तो इससे मिडिल क्लास को काफी राहत मिलेगी। साथ ही उनके पास खर्च करने के लिए पहले से अधिक राशि बचेगी, जिससे देश में खपत को बढ़ावा मिल सकता है।

बता दें कि वित्त मंत्री सीतारमण ने सबसे पहले बजट-2020 में नई टैक्स रिजीम को पेश किया था। फिर 2023 के बजट में इसे डिफॉल्ट टैक्स सिस्टम बना दिया गया। हालांकि इसमें टैक्सपेयर्स को टैक्स में कई तरह के डिडक्शन और छूट का लाभ नहीं मिलता है। आयकर रिटर्न भरते समय टैक्सपेयर्स के सामने नई और पुरानी दोनों में से किसी एक टैक्स व्यवस्था को चुनने का विकल्प होता है।

नई टैक्स रिजीम

नई टैक्स रिजीम में 3 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले व्यक्तियों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ता। वहीं 3 से 6 लाख रुपये की सालाना आय पर 5% टैक्स की दर लागू है। जबकि 6 से 9 लाख रुपये की आय पर 10%, 9 से 12 लाख रुपये की आय पर 15%, 12 से 15 लाख रुपये की आय पर 20% और 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30% टैक्स की दर लागू है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें