Budget 2024-25: जुलाई के दूसरे पखवाड़े में पेश होने वाले आम बजट 2024-25 में सरकार इनकम टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि सरकार इनकम टैक्स छूट की सीमा (Incomne Tax Limit) को मौजूदा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है। हालांकि यह बदलाव सिर्फ नई टैक्स रिजीम में होगा। पुराने टैक्स रिजीम में बदलाव की संभावना काफी कम है। अगर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sithraman) बजट में टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाने का ऐलान करती है, तो इससे मिडिल क्लास को काफी राहत मिलेगी। साथ ही उनके पास खर्च करने के लिए पहले से अधिक राशि बचेगी, जिससे देश में खपत को बढ़ावा मिल सकता है।