अब से थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। इस बड़े दिन बाजार की सबसे बड़ी आवाज़ और BSE के मेंबर रमेश दमानी सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े हैं। आज बजट से आपकी क्या उम्मीदें हैं, क्या बड़ा विजन वाला बजट आने वाला है? इस सवाल के जवाब में रमेश दमानी ने कहा 1991 के उदारीकरण के बाद इकोनॉमी में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। 1991 में हमारी इकोनॉमी 250 अरब डॉलर की थी। अब हमारी इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर की हो चुकी है। ग्रोथ के अगले फेज के लिए विकसित भारत वाला बजट होना चाहिए। बजट में हाउसिंग, गैस, टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव की उम्मीद है।