GDP Growth Forecast: इस वित्त वर्ष 2024-25 में देश की रियल जीडीपी 6.5-7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी। यह अनुमान आज संसद में पेश इकनॉमिक सर्वे में सरकार ने जाहिर किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज इसे संसद में पेश किया। सरकार ने ग्रोथ को जो अनुमान लगाया है, वैसा ही इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड (IMF) ने भी अनुमान लगाया है। आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक इस वित्त वर्ष भारतीय जीडीपी 7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी। इससे पहले जब फरवरी में अंतरिम बजट पेश हुआ था, उसके पहले भी वित्त मंत्रालय ने जो रिपोर्ट जारी किया था, उसमें भी जीडीपी के 7 फीसदी के करीब ग्रोथ से बढ़ने का अनुमान लगाया गया था।