Get App

Union Budget 2023: सब्सिडी खर्च घटने से इंफ्रा के लिए बढ़ सकता है आवंटन, रामदेव अग्रवाल का अनुमान

Union Budget 2023: रामदेव अग्रवाल का मानना है कि कोरोना की महामारी का दबाव कम होने से सब्सिडी खर्च खासकर फूड सब्सिडी खर्च में कमी आ सकती है। सरकार यह पैसा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इस्तेमाल कर सकती है। बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आवंटन बढ़ाया जा सकता है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jan 10, 2023 पर 11:32 AM
Union Budget 2023: सब्सिडी खर्च घटने से इंफ्रा के लिए बढ़ सकता है आवंटन, रामदेव अग्रवाल का अनुमान
डायरेक्ट टैक्सेज के बारे में रामदेव अग्रवाल ने कहा कि कुछ प्रस्ताव पेश हो सकते हैं। लेकिन, उनका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि सब इकोनॉमी में स्थिरता चाहते हैं।

Union Budget 2023: अगले महीने 1 फरवरी को पेश होने वाले यूनियन बजट (Union Budget) के क्रांतिकारी होने की उम्मीद नहीं है। लेकिन, सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ज्यादा आवंटन कर सकती है। सब्सिडी पर उसका खर्च कम रहने की उम्मीद है। खासकर फूड सब्सिडी पर उसका खर्च घटने की उम्मीद है, जिसकी कुल सब्सिडी खर्च में 60-70 फीसदी हिस्सेदारी है। यह कहना है रामदेव अग्रवाल (Ramdeo Agarwal) का। अग्रवाल मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की नजरें 7-8 फीसदी इकोनॉमिक ग्रोथ पर बनी हुई हैं। लेकिन, डायरेक्ट टैक्सेज में बड़े बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2023 को यूनियन बजट पेश करेंगी। अग्रवाल ने बजट को लेकर मनीकंट्रोल से बातचीत में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेंस (LTCG) में भी बदलाव की उम्मीद नहीं है, क्योंकि टैक्स रेट में स्थिरता को निवेश के लिए अच्छा माना जाता है।

बजट में बड़े ऐलान की उम्मीद नहीं

अग्रवाल ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के हाथ बंधे हुए हैं। इसलिए बजट प्रस्तावों के बारे में कुछ कहना मुश्किल है। इनडायरेक्ट टैक्सेज का मामला GST से जुड़ा है। वितमंत्री डायरेक्ट टैक्सेज में कुछ बदलाव कर सकती हैं। बजट में इससे जुड़े कुछ प्रस्ताव दिख सकते हैं। जहां तक जीएसटी की बात है तो उसमें पूरे साल बदलाव होता रहता है। इसलिए मेरा मानना है कि अगले यूनियन बजट में हमें बहुत बड़े ऐलान देखने को नहीं मिलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें