Get App

Crypto Price: 1 ट्रिलियन का हुआ क्रिप्टो मार्केट, BitCoin में गिरावट लेकिन 22000 डॉलर के पार हैं भाव, चेक करें बाकी करेंसीज के हाल

Crypto Price: वैश्विक स्तर पर क्रिप्टो मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है। हालांकि मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में शुमार सिर्फ दो क्रिप्टो में अच्छी तेजी है। दोनों ही क्रिप्टोकरेंसी 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। वहीं सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) में मामूली गिरावट तो है लेकिन इसके भाव 22 हजार डॉलर के पार हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 23, 2023 पर 3:57 PM
Crypto Price:  1 ट्रिलियन का हुआ क्रिप्टो मार्केट, BitCoin में गिरावट लेकिन 22000 डॉलर के पार हैं भाव, चेक करें बाकी करेंसीज के हाल
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.34 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 41.96 फीसदी हिस्सेदारी है।

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज मिला-जुला रुझान है। वैश्विक स्तर पर क्रिप्टो मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है। हालांकि मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में शुमार सिर्फ दो क्रिप्टो एक्सआरपी (XRP) और डॉजकॉइन (Dogecoin) में अच्छी तेजी है। दोनों ही क्रिप्टोकरेंसी 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। वहीं सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) में मामूली गिरावट तो है लेकिन इसके भाव 22 हजार डॉलर के पार हैं। एक बिटकॉइन अभी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 22,751.79 डॉलर (18.51 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।

वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी मामूली रूप से अधिक मजबूत होकर 1600 डॉलर के पार है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.28 फीसदी की तेजी आई है और यह 1.05 लाख करोड़ डॉलर (85.45 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

Layoff News: Spotify के भी एंप्लॉयीज पर लटकी छंटनी की तलवार, इस हफ्ते तक हो सकता है ऐलान

वीकली सिर्फ दो क्रिप्टो रेड जोन में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें