Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज मिला-जुला रुझान है। वैश्विक स्तर पर क्रिप्टो मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है। हालांकि मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में शुमार सिर्फ दो क्रिप्टो एक्सआरपी (XRP) और डॉजकॉइन (Dogecoin) में अच्छी तेजी है। दोनों ही क्रिप्टोकरेंसी 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। वहीं सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) में मामूली गिरावट तो है लेकिन इसके भाव 22 हजार डॉलर के पार हैं। एक बिटकॉइन अभी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 22,751.79 डॉलर (18.51 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।