Get App

तमिलनाडु में iPhone के बगल मोबाइल पार्ट्स का प्लांट्स बनाएगी Foxconn, इतनी नौकरियां होंगी तैयार

ताइवान की होन हई टेक्नोलॉजी ग्रुप (Foxconn) ने मोबाइल पार्ट्स का प्लांट लगाने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक लेटर ऑफ इंटेट (LoI) साइन किया है। फॉक्सकॉन 1600 करोड़ रुपये में राज्य के कांचीपुरम जिले में यह प्लांट लगाएगी। यह प्लांट कांचीपुरम जिले के श्रीपेरंबुदूर में फॉक्सकॉन की मौजूदा आईफोन प्लांट के पास ही तैयार किया जाएगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 31, 2023 पर 2:33 PM
तमिलनाडु में iPhone के बगल मोबाइल पार्ट्स का प्लांट्स बनाएगी Foxconn, इतनी नौकरियां होंगी तैयार
राज्य में निवेश को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने फॉक्सकॉन के चेयरमैन और सीईओ यंग लियू से मुलाकात की।

ताइवान की होन हई टेक्नोलॉजी ग्रुप (Foxconn) ने मोबाइल पार्ट्स का प्लांट लगाने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक लेटर ऑफ इंटेट (LoI) साइन किया है। फॉक्सकॉन 1600 करोड़ रुपये में राज्य के कांचीपुरम जिले में यह प्लांट लगाएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत 6,000 नौकरियां तैयार हो सकती है। यह प्लांट कांचीपुरम जिले के श्रीपेरंबुदूर में फॉक्सकॉन की मौजूदा आईफोन प्लांट के पास ही तैयार किया जाएगा। इसे लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने फॉक्सकॉन के चेयरमैन और सीईओ यंग लियू से मुलाकात की।

इस मौके पर राज्य के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा, मुख्य सचिव शिव दास मीना, अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) एस कृष्णन, गाइडेंस तमिलनाडु के एमडी और सीईओ विष्णु वेणुगोपालन, फॉक्सकॉन के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर (सेमीकंडक्टर) एसवाई चियांग और कंपनी के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे।

शानदार नतीजे पर रॉकेट बने इस NBFC के शेयर, 19% उछलकर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, पिछले साल हुआ था लिस्ट

1 ट्रिलियन डॉलर की राज्य अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को मिलेगा सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें