ताइवान की होन हई टेक्नोलॉजी ग्रुप (Foxconn) ने मोबाइल पार्ट्स का प्लांट लगाने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक लेटर ऑफ इंटेट (LoI) साइन किया है। फॉक्सकॉन 1600 करोड़ रुपये में राज्य के कांचीपुरम जिले में यह प्लांट लगाएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत 6,000 नौकरियां तैयार हो सकती है। यह प्लांट कांचीपुरम जिले के श्रीपेरंबुदूर में फॉक्सकॉन की मौजूदा आईफोन प्लांट के पास ही तैयार किया जाएगा। इसे लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने फॉक्सकॉन के चेयरमैन और सीईओ यंग लियू से मुलाकात की।