ओला (Ola) ने जितने धूमधाम से लॉन्चिंग की थी वैसा उसका परफॉर्मेंस नहीं रहा। पिछले कुछ समय से कंपनी के कई बड़े अधिकारी इस्तीफा दे रहे हैं। अब आखिरी ऐसी क्या बात है कि बड़े अधिकारी नहीं टिक पा रहे हैं। इस पर ओला के CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने सफाई दी है।उन्होंने साफ लहजे में कहा कि Ola इंपैक्ट बेस्ड कल्चर वाली कंपनी है और यह कभी 9-5 वर्क कल्चर वाली कंपनी नहीं बनेगी। सीनियर लेवल के एंप्लॉयीज के कंपनी छोड़ने को लेकर उनका कहना है कि जैसे-जैसे कंपनी विस्तार कर रही है, कुछ लोगों को पहले से ज्यादा काम करने पड़ रहे हैं। अगर कंपनी के लेवल की बात करें तो भाविश ने कहा कि इससे कंपनी ने भी सीखा है कि किस प्रकार के लोग कंपनी के लिए बेहतर काम कर सकते हैं।