Get App

Ola से धड़ाधड़ बड़े अधिकारी दे रहे हैं इस्तीफा, बॉस भाविश अग्रवाल ने सफाई देकर बताई पूरी बात

Ola News: ओला के बड़े अधिकारी कंपनी का लगातार साथ छोड़ रहे हैं। मई 2022 में Ola Cars के सीईओ अरुण सरदेशमुख ने इस्तीफा दिया था। जबकि उन्हें ज्वाइन किए एक साल से भी कम समय हुआ था। इसके बाद जुलाई 2022 में ओला इलेक्ट्रिक के HR डायरेक्टर रंजीत कोंडेशन ने कंपनी छोड़ दी। वह यहां महज 14 महीने ही टिक पाए। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक के चार्जिंग नेटवर्क्स के डायरेक्टर और बिजनेस हेड यशवंत कुमार ने इसी के आस-पास कंपनी छोड़ दी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 01, 2023 पर 1:18 PM
Ola से धड़ाधड़ बड़े अधिकारी दे रहे हैं इस्तीफा, बॉस भाविश अग्रवाल ने सफाई देकर बताई पूरी बात
Ola के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) का कहना है कि कंपनी इंपैक्ट बेस्ड कल्चर वाली कंपनी है और यह कभी 9-5 वर्क कल्चर वाली कंपनी नहीं बनेगी।

ओला (Ola) ने जितने धूमधाम से लॉन्चिंग की थी वैसा उसका परफॉर्मेंस नहीं रहा। पिछले कुछ समय से कंपनी के कई बड़े अधिकारी इस्तीफा दे रहे हैं। अब आखिरी ऐसी क्या बात है कि बड़े अधिकारी नहीं टिक पा रहे हैं। इस पर ओला के CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने सफाई दी है।उन्होंने साफ लहजे में कहा कि Ola इंपैक्ट बेस्ड कल्चर वाली कंपनी है और यह कभी 9-5 वर्क कल्चर वाली कंपनी नहीं बनेगी। सीनियर लेवल के एंप्लॉयीज के कंपनी छोड़ने को लेकर उनका कहना है कि जैसे-जैसे कंपनी विस्तार कर रही है, कुछ लोगों को पहले से ज्यादा काम करने पड़ रहे हैं। अगर कंपनी के लेवल की बात करें तो भाविश ने कहा कि इससे कंपनी ने भी सीखा है कि किस प्रकार के लोग कंपनी के लिए बेहतर काम कर सकते हैं।

सीनियर एंप्लॉयीज ने ताबड़तोड़ दिया इस्तीफा

पिछले साल मई में Ola Cars के सीईओ अरुण सरदेशमुख ने अपनी नियुक्ति के एक साल से भी कम समय में कंपनी छोड़ दी थी। इसके बाद जुलाई में ओला इलेक्ट्रिक के ह्यूमन रिसोर्सेज (HR) डायरेक्टर रंजीत कोंडेशन (Ranjit Kondeshan) ने कंपनी छोड़ दी। वह यहां महज 14 महीने ही टिक पाए। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक के चार्जिंग नेटवर्क्स के डायरेक्टर और बिजनेस हेड यशवंत कुमार ने इसी के आस-पास कंपनी छोड़ दी। CNBC-TV18 ने इसे लेकर कंपनी के 10 पूर्व सीनियर एग्जेक्यूटिव्स से बातचीत की थी तो सामने आया कि इस्तीफों की वजह कंपनी के भीतर का माहौल था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें