कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority-QIA) रिलायंस ग्रुप की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स (Reliance Retail Ventures) में 100 करोड़ डॉलर यानी 8278 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश के बदले में कतर इनवेस्टमेंट की रिलायंस रिटेल में 0.99 फीसदी हिस्सेदारी होगी। यह खुलासा रिलायंस रिटेल वेंचर्स की तरफ से 23 अगस्त को जारी प्रेस रिलीज से हुआ है। कतर इनवेस्टमेंट के निवेश से कंपनी की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू करीब 10 हजार करोड़ डॉलर यानी 8.27 लाख करोड़ रुपये बैठ रही है। इस लेन-देन के लिए मॉर्गन स्टेनले रिलायंस रिटेल की वित्तीय सलाहकार और सिरिल अमरचंद मंगलदास और डेविस पोल्क एंड वार्डवेल ने कानूनी सलाहकार के रूप में काम किया। वहीं QIA के लिए AZB और क्लीरी गोटलिब (Cleary Gottlieb) ने कानूनी सलाहकार के रूप में काम किया।