Get App

Ram Mandir: लखनऊ के इस ब्रांड ने तैयार किए हैं रामलला के आभूषण, शुद्ध सोने के साथ-साथ हीरे, पन्नों का भी हुआ है इस्तेमाल

Ram Mandir: रामलला की मूर्ति पर जो ज्वैलरी है, उसे हरसहायमल श्यामल ज्वैलर्स ने तैयार किया है। यह ज्वैलरी ब्रांड उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है। ज्वैलरी में सोने, हीरे, पन्ने, माणिक, मोती, रत्नों का इस्तेमाल हुआ है। हर एक ज्वैलरी का अपना महत्व है और ये पूरी तरह से श्रीराम और उनके जीवन से प्रेरित हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन बाद मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 22, 2024 पर 6:33 PM
Ram Mandir: लखनऊ के इस ब्रांड ने तैयार किए हैं रामलला के आभूषण, शुद्ध सोने के साथ-साथ हीरे, पन्नों का भी हुआ है इस्तेमाल
Ram Mandir: ज्वैलरी में सोने, हीरे, पन्ने, माणिक, मोती, रत्नों का इस्तेमाल हुआ है।

'काम कोटि छबि स्याम सरीरा। नील कंज बारिद गंभीरा॥'

अर्थात् 'उनके नीलकमल और जल से भरे हुए मेघ यानि बादलों के समान श्याम शरीर में करोड़ों कामदेवों की शोभा है।'

श्रीरामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास द्वारा किया गया श्रीराम के बालस्वरूप का यह वर्णन आज 22 जनवरी को अयोध्या में सच होता दिखाई दिया। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के बाल विग्रह (बाल रूप) में प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Consecration) संपन्न हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हाथों यह काज हुआ। इसके बाद रामलला की मूर्ति सबके समक्ष थी, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि तुलसीदास जी ने कुछ गलत नहीं कहा। श्याम वर्ण की मूर्ति बेहद मनमोहक है और उसे और अधिक सुंदर बनाया है मूर्ति पर सुशोभित आभूषणों ने।

रामलला की मूर्ति पर जो ज्वैलरी है, उसे हरसहायमल श्यामल ज्वैलर्स (Harsahaimal Shiamlal Jewellers) ने तैयार किया है। यह ज्वैलरी ब्रांड उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है। इसे HSJ ग्रुप के नाम से भी जाना जाता है। यह ब्रांड 100 वर्ष से भी ज्यादा पुराना है। वर्तमान में कंपनी के डायरेक्टर मोहित आनंद और अंकुर आनंद हैं। ब्रांड के दो स्टोर लखनऊ में और एक बरेली में है। रामलला की हर एक ज्वैलरी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) द्वारा सर्टिफाइड है। ज्वैलरी में सोने, हीरे, पन्ने, माणिक, मोती, रत्नों का इस्तेमाल हुआ है। आइए जानते हैं कि श्रीराम की मूर्ति पर कौन-कौन सी ज्वैलरी है और उसका क्या महत्व है...

सब समाचार

+ और भी पढ़ें