कोरोना महामारी के बाद लोगों के सामान्य जीवन में लौटने से कई बड़े बिजनेस घरानों की संपत्ति में एक बार फिर से उछाल आया है। इसमें दुनिया की लोकप्रिय एनर्जी ड्रिंक, रेड बुल (Red Bull) को बनाने वाला परिवार भी शामिल है। दुनिया भर में कई ऐसे दृश्य देखने को मिले है, जिससे पता चलता है कि रेड बुल को कारोबार कैसे बढ़ रहा है। इसमें सिंगापुर में 4 साल बाद आयोजित होने वाले म्यूजिक फेस्टिवल 'ZoukOut' में रेड बुल पीकर नाचते लोगों से लेकर लंदन की खचाखच भरी सुबह की ट्रेनों में कॉफी की जगह रेड बुल चुनने वाले लोग तक शामिल हैं। Red Bull GmbH ने पिछले साल रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया और 11 अरब से अधिक कैन बेचे।