BharatPe co founder Ashneer Grover : मंगलवार, 1 मार्च को होने वाली भारतपे (BharatPe) की अहम बोर्ड मीटिंग से पहले मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने वाले कंपनी के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने कहा कि उनके खिलाफ की गई जांच एक “दिखावा” है। इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड विशेष रूप से चेयरमैन रजनीश कुमार के खिलाफ कई नाराजगी भरी टिप्पणियां की और अपनी कार्रवाई की डिटेल गोपनीय नहीं रखने का आरोप लगाया।