एडटेक स्टार्टअप Byju's की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (Think and Learn Pvt Ltd) के चुनिंदा निवेशकों ने 23 फरवरी को एक असाधारण आम बैठक (EGM) बुलाई है। यह बैठक फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) और उनके परिवार को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से हटाए जाने के प्रस्ताव समेत अन्य मुद्दों को लेकर है। ईजीएम में इस प्रस्ताव पर शेयरधारक वोटिंग करने वाले हैं। इस ईजीएम में बायजू रवींद्रन और कंपनी के बोर्ड के अन्य सदस्य हिस्सा नहीं लेंगे। Byju's के बोर्ड में बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी और को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ और भाई रिजू रवींद्रन शामिल हैं।