Byju's Crisis: नकदी संकट से जूझ रहे एडटेक स्टार्टअप Byju's पर नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT), बेंगलुरु पीठ ने 20000 रुपये का जुर्माना लगाया है। स्टार्टअप ने कई मौके दिए जाने के बावजूद सर्फर टेक्नोलॉजी (Surfer Technology) की ओर से दायर दिवालिया याचिका पर अपना जवाब दाखिल नहीं किया। इसी के चलते NCLT ने जुर्माना लगाया है। NCLT पीठ ने Byju's के वकीलों से कहा, 'हम आपके जवाब पर तभी विचार करेंगे, जब आप जुर्माना जमा कर देंगे।'
